जल जीवन मिशन योजनाअंतर्गत 26 ग्राम पंचायतों मे किया गया किट वितरण

रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता

चौरीचौरा:विकासखंड सरदारनगर मुख्यालय पर दिनांक 4 नवंबर 2022 को मीटिंग हॉल में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत उपलब्ध कराए गए तकनीकी व प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरदारनगर हरेंद्र यादव द्वारा टूल्स किट का वितरण किया गया जिसमे राजमिस्त्री पलंबर , मोटर मैकेनिक, फिटर , इलेक्ट्रीशियन ,मोटर मैकेनिक से संबंधित काम करने वाले को टूल्स उपलब्ध कराए गए जिससे कि ग्राम पंचायतों को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा सके ।जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में पानी की टंकी लगाया जाना प्रस्तावित है तकनीकी रूप से इनको प्रशिक्षण प्राप्त करा कर जरूरत पड़ने पर उसे ग्राम पंचायतों में कार्य कराया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से 13 तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराएं गए हैं । कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ने किया । ग्राम पंचायत बघाड़ ,डुमरी खास ,बेलवा बाबू छपरा मंसूर इत्यादि 26 ग्रामो में किट (टूल्स ) उपलब्ध कराए गए है ।
उक्त अवसर पर डीपीएम रविकांत दुबे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम जयसवाल ,ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अच्छे लाल साहू, ग्राम प्रधान छपरा मंसुर दीपक कुमार , ग्राम प्रधान बेलवा बाबू ,खंड प्रेरक उर्मिला यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमाधारी पासवान ओडियफ़ टीम से विजय राज , धर्मेंद्र राजकुमार समीर जितेंद्र महेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश प्रियंका इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »