छठ पर्व के मद्देनजर बी0डी0ओ0 ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
चौरीचौरा:विकास खंड सरदारनगर के खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने छठ महापर्व के मद्देनजर ग्राम पंचायत आमकोल व गौनर में अमृत सरोवर पर बनाए गए छठ घाटों पर साफ सफाई व किये जा रहे कार्यो निरीक्षण किया । सुरक्षा की दृष्टी से घाटों पर जहाँ सीढियां नही बानी है वह पोखरे के अंदर से वैरिकेटिंग के लिए मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान दिलीप यादव से अपील की । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गौनर में पहुंच कर अमृत सरोवर पर कराए जा रहे हैं कार्यों व छठ घाट का साफ सफाई का निरीक्षण किया तत्पश्चात पंचायत भवन पर पहुंचकर पंचायत भवन का निरीक्षण किए गए विकास कार्यों को देखा गया।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सचिंद्र राव ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, ग्राम प्रधान गौनर कैलाश निषाद , महेश गुप्ता , रोजगार सेवक राम आशीष जयसवाल व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
