तरकुलहा मंदिर परिसर में डीपीआरओ ने कराया सफाई कार्य।


रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता


चौरीचौरा जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर आज तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में 40 सफाई कर्मचारीयों की टीम लगाकर कराया सफाई कार्य साथ ही साथ एकत्रित कूड़े व पॉलीथिन को उचित स्थान पर निस्तारण भी किया गया । उक्त कार्य के उपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी ने माता तरकुलहा देवी के दर्शन भी किये । नवरात्रि में मंदिर परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई कार्य के लिए 15 सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर मंदिर परिसर में साफ सफाई का कार्य करते हुए फोटो ग्राफ भेजने के निर्देश दिए ।
ग्राम पंचायत देवीपुर में पंचायत भवन में कायाकल्प के तहद कराए गए कार्यो व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किये मौके पर उपस्थित सचिव राकेश ठाकुर को जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ।
उक्त अवसर पर ओडीएफ टीम के पूर्व जिला नोडल अधिकारी दीनानाथ गुप्ता ,सहायक विकास अधिकारी (पं) राधेश्याम जयसवाल , खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ,सचिव देवीपुर राकेश ठाकुर ,सचिव शत्रुधनपुर अखिल आनंद यादव ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुधनपुर अशोक चौहान ,ग्राम प्रधान देवीपुर लालबचन ,राकेश यादव ,ODF दस्ता के राज कुमार ,समीर ,, महेश गुप्ता व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »