सरदारनगर में संचारी रोग नियंत्रण – दस्तक अभियान की बैठक संम्पन्न
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा मुख्य विकास अधिकारी संजय मीणा व जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश के क्रम में आज ब्लॉक सरदारनगर मुख्यालय के मीटिंग हाल में संचारी रोग नियंत्रण – दस्तक अभियान की बैठक सहायक विकास अधिकारी( पं ) राधेश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य रुप से नोडल स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज व बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर भारती ने संचारी रोग नियंत्रण के मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए बताया कि ब्लॉक जेई ऐईयस में एक ग्राम पंचायत बघाड़ हाई रिस्क विलेज में शामिल है ।
एडीओ (पंचायत) राधेश्याम जयसवाल ने उक्त अभियान में विकास खण्ड के संमस्त ग्राम प्रधान गण से सफाई टीम का विशेष सहयोग करते हुए गॉव में ब्लीचिंग पाउडर , व फॉगिंग हेतु एंटीलार्वा की उपलब्ध कराने की अपील की गई
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान एक अक्टूबर से इकतीस अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमे मुख्य रुप से गॉव में साफ-सफाई कार्य ,झाड़ियों की कटाई , ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव , फॉगिंग , स्कूल ,पंचायत भवन ,आंगनबाड़ी केंद्र ,इत्यादि जगहों पर साफ सफाई का कार्य किया जाना निर्धारित है जिसका समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर यूनिसेफ के भारत शुक्ला , सचिव राम कुंवर मौर्य ,हीरालाल ,पीयूष शर्मा ,जहिरुल हक , धर्मवीर यादव , सुनीता देवी व सरिता यादव , खंड प्रेरक प्रियंका यादव , ग्राम प्रधान गौनर कैलाश निषाद , ग्राम प्रधान केवलाचक ,पोखरभिंडा इब्राहिमपुर ,भौवापार ,छपरा मंसूर दीपक कुमार , सफाई कर्मचारी महेश गुप्ता, राजकुमार ,संत प्रसाद ,राजू , कुंती , लक्ष्मी इत्यादि उपस्थित रहे ।

