रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
कुछ ऐसे अस्पताल है जहां लोगों की सेटिंग है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आते ही उन्हें सूचना मिल जाती है और वह बंद करके फरार हो जाते हैं
चौरीचौरा। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से संचालको में मचा हड़कंप,अधिकांश संचालक सूचना के बाद हास्पिटल बंद कर फरार हो गये लेकिन हास्पिटलो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही भी किया
2 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर ए के सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण किया गया
डाक्टर ए के सिंह ने बताया कि चंदा डायग्नोस्टिक सेंटर सरैया बाजार अपंजीकृत पाया गया मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित मिला जिसे सील कर दिया गया इसके अलावा नईबाजार में भी दो हास्पिटलो के खिलाफ कार्यवाही की गई
शोभित मेडिकेयर डुमरी खुर्द,चंद्रा हास्पिटल डुमरी खुर्द,राज अल्ट्रासाउंड सेंटर नईबाजार व कृष्णा हास्पिटल सहित कई सेंटर बंद पाये गये अवध पैथालोजी का भी निरीक्षण किया गया सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम एक तरफ जांच कर रही थी तो दूसरी तरफ राज अल्ट्रासाउंड कुछ समय पहले खुला था पर किसी के सूचना देने के बाद राज अल्ट्रासाऊंड बंद करके फरार हो गया
