लखनऊ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व मे प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय माध्यमिक के कार्यालय पर धरना दिया सरकार के वादा के खिलाफी से नाराज शिक्षकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह व संचालन महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने किया।धरना के उपरांत प्रांतीय संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन शिक्षा निदेशालय माध्यमिक सरिता तिवारी को सौंपा गया।ज्ञापन में एन पी एस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की गई।9मार्च 2019 को सरकार के साथ हुई निम्न सहमत के बिंदुओं को लागू किया जाए।तदर्थ शिक्षकों का बिनियमितिकरण आदेश दिनांक 22मार्च 2016 के बिंदु 8की बाधा को समाप्त करते हुए बिनियमितिकरण किया जाय और अद्यतन कार्यरत शिक्षको को भी बिनियमित किया जाय।मान्यता की धारा 7(क) को 7(4) में संशोधित करते हुए बितविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षको की 15000रुपए प्रति माह आर टी जी एस प्रणाली से किया जाय । माध्यमिक विद्यालय में लम्बित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जांच कराकर तीन माह में सुनिश्चित किया जाए। माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को चिकत्सकीय सुविधा उपलब्ध की जाय। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवम मूल्यांकन की सभी स्तर के परिस्रामिको दरो में वृद्धि की जाय और इसे सी बी एस इ के समतुल्य किया जाय। मांग पत्र में स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण करने की मांग की गई। विगत दो सत्रों से ऑफलाइन व ऑनलाइन की लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल लागू किया जाय। वर्ष 2019से लंबित हाई स्कूल की मान्यता शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाय। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाय। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवम मूल्यांकन आदि सभी प्रकार के पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाय।31मार्च2005के पूर्व चयनित शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित पेंशन आदेश पत्र संख्या 57/04/2019 दिनांक 17फ़रवरी 2020के अनुसार समाधान के अनुसार पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाय। इस धरना में जनपद बलिया के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला मंत्री रामबिलास सिंह यादव के साथ जनपद के बिभिन्न विद्यालयों जैसे सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज ताजपुर मुरियारी, बंसी बाजार इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज नवानगर, जनता इंटर कॉलेज नगरा, कुंवर सिंह इंटर कालेज बलिया, अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज रसड़ा, शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टिकदेवरी, सिद्धिकिया इंटर कालेज कोटवारी,आदि विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में जनपद बलिया के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जनपद बलिया से धरना मे भाग लेने वाले शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।