*जालौर घटना के विरोध में अजीतमल बाबरपुर में निकाला गया शांतिपूर्ण कैंडल मार्च*


*अवनीश गौतम*
*सर्वोच्च दर्पण न्यूज़

औरैया ,आज कस्बा बाबरपुर अजीतमल में राजस्थान के जालौर जिले में घटी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया आपको बताते चलें कि जालौर जिले के सुराणा गांव में एक 9 वर्ष के दलित बालक ने स्कूल में स्टाफ के लिए रखी मटकी से पानी पी लिया जिसके विरोध में जातिवादी मानसिकता के अध्यापक छैल सिंह ने छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की बहुत ही बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के चलते अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की 13 अगस्त को मौत हो गई जिसके विरोध में पूरे देश में जातिवादी और इस घृणित अपराध के लिए विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं कुछ लोग जातिवादी मानसिकता के अध्यापक छैल सिंह को बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद औरैया के बाबरपुर कस्बे से कैंडल मार्च निकाला गया जो बाबरपुर तिराहा होते हुए कस्बा अजीतमल मैं जाकर समापन हुआ जिसमें कैंडल मार्च में लोगों ने छैल सिंह राजपूत के लिए फांसी की मांग की और जातिवाद तोड़ने के लिए नारे लगाए इस मौके पर जनपद  के सैकड़ों की संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए और शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला गया इस मौके पर मुख्य रूप से कैंडल मार्च का आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले *भूपेंद्र कुमार नीरज,* महावीर, शिवेंद्र सिंह,हाकिम सिंह, बबलेश,विकास,महिपाल, राजवीर, लालू, अनिल,  रामपाल,रामरहीस, श्रीकृष्ण, विद्या सागर,अजय,विवेक चेतराम,तुलाराम,मन्जू, छवि,आरती,अर्चना,साधना,पूनम प्रधान,राजकुमारी,सानिया,हिमांशु,अवनीश, पूरन सिंह, सियाराम,सर्वेश गौतम,लाल सिंह,ब्रम्हांन्द, आदि लगभग 500 लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »