बलिया। बलिया जिले के सिकंदरपुर के जलालीपुर कल्पा मंदिर के बगल में अशोक बर्मा जी के मैरिज हाल में एल ई डी के माध्यम से परम संत सदगुरु रामपाल जी महाराज के मुख कमल से की गई। यह सत्संग कार्यक्रम मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरूक्षेत्र के सानिध्य में सम्पन्न हुआ,तथा पुस्तक सेवा का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ,।इस सत्संग में मण्डल सेवादार,जिला सेवादार, तहसील सेवादार, तथा बलिया जिले के भगत तथा भगतमतिया काफी संख्या में उपस्थित रहे।