गोरखपुर। नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को जिले में पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रातः से ही नगर के विभिन्न शिवालयों एवं शिव मंदिरों में नाग देवता को प्रतीकात्मक तौर पर दूध और लावा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही सुबह ही महिलाएं थाली में पूजा सामग्री दूध और लावा लिए मंदिरों में आने का जो क्रम शुरू हुआ वह मध्यान्ह बाद तक जारी रहा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं ने युवकों द्वारा तालाबों में विसर्जित किए गए गुड्डी_ गुड्डा की पिटाई कर नाग पंचमी पर्व की खुशियां बांटी गोरखपुर जनपद विकासखंड पिपराइच के ग्राम सभा नथुआ गांव के केवटली माता स्थान धूस पर नाग पंचमी त्योहार पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट ज्योति पासवान

