
बलिया। रसड़ा तहसील के अंतर्गत तिराहीपुर चट्टी का मामला है।आपको बता दे की वहा बिक्रमा राजभर का कटरा है। जो किरायदार बिनोद कुमार से महीने का किराया 1200 रुपए तय किया। जब किरायदार उसमे शिफ्ट हो गया उसके बाद 1500 रुपए महीने का किराया और 25000 पगड़ी की मांग करने लगा,जिससे किरायेदार को परेशानियों का सामना करना पड़ा।