बलिया ।रसड़ा तहसील के अंतर्गत कोटवारी गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारी की भयंकर लापरवाही के वजह से लाखो की क्षति हुई।आपको बता दे की डा. आर. जे.पाण्डेय जिनका पर्सनल ट्रांसफार्मर था जो कि कुछ दिन पहले जल गया थी जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी।इस संदर्भ में नवागत जेई सत्यम गोंड से बात हुई जो आज कल करके टाल देते थे, किसी तरह वहा ट्रांसफार्मर लगा भी लेकिन खराब पाया गया।जब दिनेश राजभर ने इसे जोड़ा तो अचानक मकान में हाई वोल्टेज की करंट बहने लगी जिससे टीवी,फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर,कैमरा,आदि बस्तुए जल गई तथा जान जाने का भी खतरा बना रहा। जब इसकी सूचना जेई व दिनेश दोनो को दी गई ,लेकिन वहा कोई नही पहुंचा।