बलिया।बलिया जिले के सदर तहसील के अंतर्गत बहादुरपुर पुल पर डा.बलिराम पाण्डेय जी के बगल में चंद्रिका वर्मा जी के मकान में आज सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे सत्संग सुनती हुई पूर्ण आत्माएं और बंदी छोड़ जी की कृपा से एक नाम दान भी हुआ जिसमे बहुत सारे भक्त उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बलिराम दास, राजेंद्र दास ,संजय भगत जी, अभिषेक भगत जी आदि भक्त उपस्थित रहे।