कार्ड धारको ने गांव के कोटेदार द्वारा राशन कम देने का लगाया आरोप
आपको बता दें कुशीनगर जनपद के विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत बैरिया जोलहपुरवा के रहने वाली कार्डधारक सरिता देवी ओमप्रकाश ,रीता देवी जयप्रकाश, किरन देवी अर्जुन, प्रभंश शंकर रीता अमरजीत, बासमती चंद्रभान ,राशन घटतौली का लगाया आरोप वही एक कार्ड धारक रेनू देवी राधेश्याम जिनका 5 नाम है उनको सिर्फ 15 किलो ही राशन कोटेदार द्वारा दी जाती है रेनू का कहना है कि एक साल पूर्व कार्ड में नाम चढ़ाने के लिए हमने कोटेदार को ₹300 भी दिए नाम चढ़ने के बाद भी 15 किलो राशन दिया जाता था जब इस संबंध में कोटेदार संघ के महामंत्री अंबिका सिंह से जानकारी लिया गया तो बताया की इनका 5 नाम है इस बार उनको पूरा राशन दे दिया जाएगा
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
