*अनिल चौधरी इटावा*
हलीम मुस्लिम पी0जी0 कॉलेज, कानपुर में दिनांक 21 जून 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस” के अंतर्गत ‘योगाभ्यास कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट वक्ता डॉ0 मोहम्मद वाहिद (एसोसिएट प्रोफ़ेसर: शिक्षक-शिक्षा विभाग) ने योग के महत्व और विभिन्न आसनों पर प्रकाश डालते हुए योगाभ्यास करवाया तथा वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला। अध्यक्षी भाषण के अंतर्गत प्राचार्य, प्रोफ़ेसर मुज़म्मिल हुसैन सिद्दीकी ने आसनों की उपचारात्मक आयामों पर रोशनी डाली।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और शत प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे और लगभग सभी ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ0 सरफ़राज़ अहमद ने कार्यक्रम में सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके अतिरिक्त एन.सी.सी. वॉलिंटियर्स के साथ मेजर शाहिद हसन जफ़र नें ग्रीन पार्क में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम मे शिरकत की।