*हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न कानपुर*
*अनिल चौधरी*
*स्टेट हैड यूपी*
*सर्वोच्च दर्पण न्यूज़*
कानपुर
उत्तर प्रदेश के युवाओ को तकनीकी रूप से सशस्त्र करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टेबलेट/ स्मार्ट फोन का वितरण हलीम मुस्लिम पीजी कालेज कानपुर के एम ए के छात्र व छात्राओ को किया गया । वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि काजी शहर कारी अब्दुल कुद्दूस हादी , विशिष्ट अतिथि प्रबन्ध समिति के सचिव, श्री मो जावेद सम्मानित अतिथि प्रबंध समिति के सह सचिव श्री मो आरिफ व श्री विजय सिंह कन्नौजिया व श्री मोहम्मद सायम थे । कालेज के प्राचार्य डा मो. मुजम्मिल हुसैन सिद्दीकी ने अतिथिओ का स्वागत किया तथा कार्यक्रम , डा मो. कामिल ने सरकार के इस कार्यक्रम को सविस्तार बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।