संवाददाता:टी एन गुप्ता
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह व आरटीओ श्रीमती अनीता सिंह ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आज महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देवी शंकर सभागार में एनसीसी कैडरो के जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया गया जिसमें आरटीओ एनसीसी डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर , जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यातायात निरीक्षक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है तथा यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, सिग्नल लाइट के तहत चलना तथा रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना व जेबरा क्रॉसिंग के संबंध में एनसीसी कैडरों को जानकारी दी गई तथा बच्चों को बताया गया कि यहां यातायात से संबंधित दी गई जानकारी घर जाकर अपने परिवार मैं तथा आसपास के लोगों को बताए तथा आरटीओ श्रीमती अनिता सिंह द्वारा लाइसेंस से संबंधित जैसे बिना गियर की गाड़ी चलाने के लिए 16 वर्ष पूर्ण होने पर लाइसेंस बनाया जाता है तथा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर का प्रयोग करना जीवन सुरक्षा हेतु गाड़ी को सही से चलाना तथा यातायात से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।