BySamir Kumar

May 13, 2022

चौरी चौरा… नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के छात्रों को सचिन गौरी वर्मा ने किया जागरूक

गोरखपुर के चौरी चौरा के नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने ई०डी०सी० इंडिया के साथ हो रहे इंटर्नशिप के बारे में छात्राओं को बताया है। इस इंटर्नशिप में बच्चियों को शिक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण सभी जानकारियां दी जाएगी। जो सभी छात्रों को जानना आवश्यक होता है।इस इंटर्नशिप में डिजिटल पेमेंट जैसे ऑनलाइन रेल एवं हवाई टिकट, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का पूर्ण विवरण जिसमें मुख्य रुप से आईएएस, पीसीएस, एनडीए, रेलवे, एसएससी तथा महत्वपूर्ण न्यूज़ के एप,भारत सरकार द्वारा जारी शिक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण एप एवं वेबसाइट है। इंटर्नशिप को गोरखपुर के सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव अमेरिका की गीता तिवारी एवं कल्पना सिंह तथा पुणे महाराष्ट्र की अनुपमा सिंह ने मिलकर तैयार किया है। यह इंटर्नशिप लक्ष्मण कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में इंटर्न के रूप में दिव्या, खुशी और सोनम है। इस इंटर्नशिप में नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता सिंह प्रमुख भूमिका में सचिन गौरी वर्मा का सहयोग कर रही हैं।यह कार्यक्रम 15 मई से 30 मई तक आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »