चौरी चौरा गोरखपुर खाताधारकों के खाते से रुपये हेराफेरी के मामले में चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के खैराबाद बंसहीया डूडी चौराहे पर संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ तमाम खाताधारकों ने रुपए हेरा फेरी करने का लगाया आरोप ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सोनम देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी डुमरी खाश के संचालक का ग्राहक सेवा केंद्र खैराबाद बंसहीया के डूडी चौराहे पर संचालित है ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारक सीमा देवी पत्नी रामसमुझ मौर्या,पिन्टू गुप्ता रामभवन राजकुमार गुप्ता, हरिश्चंद्र,कुसमावती पासवान, कुसुम पासवान का कहना है कि हम लोग जब भी पैसा निकालने जाते है तो अगुठा लगाकर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक घर भेज देता है और कहता है की अभी रुपये नही है दुसरे दिन आकर ले लिजीयेगा वही ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का कहना है आरोप गलत है
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
