संवाददाता: राजकुमार

हैदर गढ़ बाराबंकी प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबादव शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज सरकार की मंशा के अनुरूप स्कूल चलो अभियान के तहत प्रधानाध्यापक सरिता रावत ने रैली निकालकर जागरूक किया और बच्चों के गार्जियन से कहा बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें
“संकल्प हमारा टूटे ना
एक भी बच्चा छूटे ना।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षक लगातार अभिभावक सम्पर्क कर व स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाल कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सरकारी विद्यालयों में नामांकन करने में लगे हैं।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरिता रावत प्रधानाध्यापक ने अपने स्टाफ के साथ जागरुकता रैली निकाली व घर पर जाकर बच्चों का नामांकन किया।और सरकार की निःशुल्क और कल्याणकारी योजनाओं से परिचित भी कराया।