*अनिल चौधरी*
*स्टेट हैड यूपी सर्वोच्च दर्पण न्यूज़*
इकदिल/इटावा
आज करीब 11:20 पर न्यू भाऊपुर से कोयले से लदी मालगाड़ी खुर्जा की और जा रही थी तभी न्यू इकदिल स्टेशन से पूरब की तरफ करीब 2 किलोमीटर खंबा नंबर 1125 / 26 बधा फाटक मेढी दुधी के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर करीब 13बैगन मध्य ट्रेन से पलट गई हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बों के तो परखच्चे उड़ गए और डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए गाड़ी के पहिए भी निकल कर खेतों में जा गिरे । मालगाड़ी में 58 बैगन लगे हुए थे इंजन के साथ करीब 31 डिब्बे करीब 1किलोमीटर आगे चले गये घटनास्थल पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भरथना, भारी संख्या में पुलिस बल , रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे