
*प्रधानाचार्य बच्चों से लगवा रहे हैं झाड़ू पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर
*अनिल चौधरी*
महेवा /इटावा- मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर ब्लाक महेवा इटावा का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार राजपूत बच्चों को रोल नंबर के अनुसार प्रतिदिन झाड़ू लगवा रहे हैं जब बच्चों ने मना किया तो बच्चों की पिटाई करते हैं इस बात को प्रधानाचार्य से कहा तो प्रधानाचार्य भड़क गए उनका कहना है कुछ भी कर लो बच्चे ही झाड़ू लगाएंगे नहीं तो आप टी सी ले जाओ यहां मत पढ़ाओ अगर बच्चों को यहां पर पढ़ाओगे तो झाड़ू लगाना ही पड़ेगा। ग्राम पंचायत पीपरीपुर धार प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि रामकिशन राजपूत ,जिला पंचायत सदस्य फरियाद भारती, और ग्रामीण जब विद्यालय में पहुंचे तो प्रधानाचार्य उन पर बिफर पड़े और बोले आप लोगों को यहां किसने बुलाया यह हमारा विद्यालय है मेरी मर्जी मैं वैसे कार्य करूंगा जबकि ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाचार्य हमेशा 8:00 बजे के बाद विद्यालय में आते हैं जब प्रधानाचार्य जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो सुबह ही आ गया था लेकिन मैं गांव में बच्चों को बुलाने गया था इसलिए मुझे आने में देरी हुई मीडिया कर्मियों से भी प्रधानाचार्य अशोक राजपूत ने अभद्रता की मीडिया के सवाल पूछे जाने पर वह मीडिया को ही उल्टा कोसने लगे और उन्होंने मीडिया को बिकाऊ मीडिया तक बोल दिया क्या ऐसे अध्यापकों से उम्मीद की जाती है कि वह बच्चों का भविष्य सुधार सकते हैं या बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं क्लास रूम में बैठकर प्रधानाचार्य तंबाकू रगड़ते हुए नजर आए प्रधानाचार्य छात्रों के परिजनों से ही अभद्रता से बात कर रहे थे और बच्चों को डांट कर कुछ भी ना बोलने के लिए दबाव डाल रहे थे
बच्चों के अभिभावकों ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा से लिखित शिकायत की जिसमें ग्राम पंचायत पीपरीपुर घार प्रधान प्रतिनिधि रामकृष्ण राजपूत,जिला पंचायत सदस्य फरियाद भारती और दर्जन भर ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की ।