
अनिल चौधरी
स्टेट हैड यूपी
इटावा सीएनजी वाहनों के कारण सड़क पर न लगने पाए जाम वाहनों को एक कतार में लगवाने की पंप मालिक को दी जिम्मेदारी
पक्काबाग इटावा सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने को लेकर आए दिन लगी रहती है वाहनों की लंबी कतार सीएनजी वाहनों की अधिक भीड़ के कारण रोड पर लग जाता है लंबा भीषण जाम जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है सी ओ सिटी अमित कुमार व यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा मय फोर्स के पक्काबाग सीएनजी पंप पर पहुंचकर पंप मालिक को सीएनजी वाहनों को एक कतार में लगवाने और बेरी केटिंग कराने के सख्त निर्देश दिए सीओ सिटी अमित कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को समझाते हुए जागरूक भी किया