अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, एक स्कर्पियो के साथ 51 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये) बरामद व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार- खड्डा थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पिपरा बुजुर्ग थाना गेट के सामने पिपरा नेबुआ रोड पर सफेद स्कार्पियो नंबर OR-07W9939 से 59 पैकेट में कुल 51 कि0ग्रा0 अवैध गांजा जो स्टेपनी का टायर फाड़कर व गाड़ी के सभी दरवाजो में छिपा कर रखा गया था को बरामद कर दो नफर अभियुक्तों 1.प्रेम यादव पुत्र शारदा यादव ग्राम झवटिया पो0 मछाहाँ थाना भितहाँ जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) बिहार 2. अशोक चौधरी पुत्र सुकदेव चौधरी सेरहवा टोला मुरहवा पो0 व थाना चिऊटहाँ जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया)बिहार को गिरफ्तार किया गया ।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंकज पांडेय
कुशीनगर