बृजेश यादव (मुबारकपुर आज़मगढ़):-
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं एंटी रोमियो, पुलिस हेल्पलाइन नंबर, वीमेन पावर लाइन 1090 सहित मनचलों के ऊपर कार्रवाई का असर अब ज़िले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में अब दिखने लगा है। जहाँ पर थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अब देखने को मिल रहा है। बुधवार को दोपहर को चिलचिलाती धूप में जैसे ही विद्यालयों की छुट्टी हुई, कस्बा चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ स्कूल के छात्रों से संवाद करने एवं उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस हेल्पलाइन, वीमेन पावर लाइन एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी उनके साथ साझा किए। और उनसे पूछा कि क्या आप सरकार द्वारा अनेक प्रकार की लांच योजनाएं लांच की गई हैं, इसमें से आपको कितना जानकारी प्राप्त है। जिसमे वहाँ पर मौजूद ज्यादातर लड़कियों द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर को ही साझा किया। साथ ही अधिक से अधिक जानकारियां पुलिस द्वारा उनको एकत्रित कराई गई। और उनके द्वारा पूछे गए, जानकारी को साझा किया गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच किया गया। जिसकी जानकारी छात्रों को उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी बनती है। जिससे उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो और वह बिल्कुल निडर होकर रहे।
इस अवसर पर रविंद्र कुमार सिंह, सुधीर साहनी, ऋषभ मौर्य, सद्दाम हुसैन, अशफाक अंसारी, अवधेश कुशवाहा, पंकज कुमार, महिला कॉस्टेबल बंदना व मनीषा मौजूद थी।
