जहा एक तरफ सरकारी स्कूल में कोई पढ़ना नही चाहता लेकिन सरकारी नौकरी सब को चाहिए आखिर ऐसा क्यों क्या सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नही होती हैं या वहाँ टीचर पढ़ाते नही जी सही तो यही है कि वहां की पढ़ाई एक दम लचीली है और व्यवस्था की बात करे तो एक दम शून्य ।
ऐसे में कोई क्यो अपने बच्चे के भविष्य के साथ खेलवाड़ करे लेकिन कुछ कर गुजरने का जज्बा जिनके सीने में होता है तो एक मिसाल बन जाते हैं एक ऐसे ही शख्स का परिचय हम आपको कराते हैं ।
पेशे से ग्राम प्रधान और गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना बच्चो को अच्छी से अच्छी क्षिशा और खेल कूद का प्रवंध करने वाला पहला गांव जहां प्रधान खुद बच्चो को फ्री में हर क्लास में 1 घण्टे पढ़ाता है। यही नही आर्मी और अन्य तैयारी कर रहे बच्चो को फ्री में ट्यूशन और तैयारी भी करवाते हैं ।।
ग्राम पंचायत पकड़ी के ग्राम प्रधान युवा पीढ़ी के होनहार प्रवीण सिंह बच्चो के लिए किसी वरदान से कम नही है ये ।।
इनका कहना है कि बच्चे देश का भविष्य है और क्षिशा रीढ़ की हड्डी है हम इस मजबूत बनायेगे तो देश भी मजबूत होगा ऐसी सोच रखने वाले बहुत गिने चुने लोग ही आपको मिलेंगे जो समाज की सेवा और कर्तव्य का पालन करते हो धन्य और गांव और धन्य है वहाँ की जनता जो ऐसे नवयुवक को प्रधान का कार्य भार दिया ।।
पंकज पाण्डेय
ब्यूरो चीफ कुशीनगर