एसडीएम के आदेश पर आग से जली गेहूं की फसल का आंकलन कर रहे राजस्व कर्मी
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा एसडीएम रजत वर्मा ने जनता से अपील किया है कि गेहूं के कटाई के दौरान जहाँ बड़े यंत्रो का उपयोग हो रहा है।वहाँ सावधानी पूर्वक कार्य करें ताकि गेहूं के खेतों में आग न लग सके।इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव गांव आपदा मित्र तैनात किए गए है जो विपरीत परिस्थितियों में सहयोगी बनते है।उन्होंने आगे कहा कि किसानों को फसल बीमा कराने के लिए इसलिए जागरूक किया जाता है।ताकि फसल का नुकसान होने पर उनका आर्थिक हानि दर घट सके।
चौरी चौरा में बीते दो दिनों में अलग अलग जगहों को मिलकर कुल बाइस बीघा फसल आग से जलकर खाक हो चुकी है।जिसमे बीस बीघा चौरी गांव के सबनि ,विष्महर पुर में एक बीघा व सथरी गांव में दो बीघा से अधिक फसल जल चुकी है।इस आगजनी से कुल कई दर्जनों किसान प्रभावित हुए है।
जले फसल का आकलन कराया जा रहा है।एसडीएम ने बताया कि जिस भी गांव में फसल हानि हुई है वहाँ राजस्व कर्मचारियों से फसल हानि का आंकलन कराया जा रहा है।ताकि किसानों के मदद के लिए रिपोर्ट तैयार की जा सके।
चौरी चौरा के ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम के इस फैसले का आभार जताया है।कई किसानों का कहना है कि वर्ष 2016 में उनकी सफल अप्रैल माह में जलकर खाक हो गई थी।कई वर्ष बाद भी मुवावजा नही मिला।उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार किसानों का ध्यान दे रही है।