
*अनिल चौधरी*
*स्टेट हैड यूपी*
9 अप्रैल को आगरा में आयोजित हुई मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जनपद औरैया निवासी रविकांत गौतम ने ब्रॉन्ज मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है उत्तर प्रदेश फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में जनपद औरैया के सदर ब्लाक ग्राम कखावतू निवासी प्रेमचंद्र के पुत्र रवि कांत ने 50-55 मिस्टर यूपी वेट केटेगरी में थर्ड स्थान ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है उन्होंने इसका श्रेय अपने कोच दिव्यांशु शुक्ला और अनिल कठेरिया को दिया है
मेडल पाते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोगों ने रविकांत को बधाई दी कोच सहित सभी लोग रविकांत गौतम को प्रदेश में स्थान पाने के लिए बधाई दे रहे हैं