हैदरगढ बाराबंकी
पुलिस का नाम आते ही लोगो के
मन मे तरह तरह के नकारात्मक विचार आने लगते है लेकिन ऐसा नही है पुलिस विभाग मे ऐसे होनहार
सिपाही व होमगार्ड भी मौजूद है जो अपने मानवीय व्यौहार से समाज
मे एक अलग सी अमिट सी छाप छोड़ते है आज एक ऐसी ही तस्वीर सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला बैंक से सामने आयी है जहाँ पर अपना जमा पैसा निकालने के लिये बैंक के बाहर सुबह से भूखी प्यासी जमीन पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को देखकर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड विजय शर्मा को देखा नही गया और उस बुजुर्ग महिला के पास पहुच गये और फिर दरियादिली दिखाते हुए पहले होटल से चाय विस्कुट मंगवा कर खिलाया फिर उसके बाद बुजुर्ग महिला से हाल चाल पूछा फिर महिला ने बताया की साहब पैसा निकलवाने के लिये आयी हू लेकिन अभी तक नम्बर नही आया महिला की बात सुनकर होमगार्ड बैंक के अन्दर जाकर उसका विदड्राल भरकर तत्काल पैसे दिलवाया जिसके बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी और होमगार्ड को आशीर्वाद देकर वह अपने घर चली गयी होमगार्ड के इस मानवीय व्यौहार को देखकर स्थानीय लोगो ने जमकर प्रशशा की और लोगो का कहना था की ऐसे होमगार्ड से
अन्य पुलिस कर्मियो को भी प्रेरणा लेनी चाहिये । यदि ऐसी ही सोच अन्य पुलिस कर्मियो की हो जाय तो समाज मे किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े ।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ बाराबंकी