टी.एन. गुप्ता गोरखपुर मण्डल वरिष्ठ ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
गोरखपुर।विज्ञान भवन दिल्ली में पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित आइकोनिक सप्ताह समारोह में गोरखपुर से कुँवरपार बेलघाट के प्रधान तथा सचिव एवं गौनर सरदारनगर के प्रधान तथा ज़िला परियोजना प्रबंधक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिभाग किया।कुँवरपार गांव का चयन उत्तर प्रदेश से 3 ग्राम पंचायत में से एक मे गुड़ गवर्नेन्स थीम में हुआ था।गौनर को अच्छे पँचायत भवन के लिए प्रतिभाग किया पूर्वांचल से गोरखपुर से तीन प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था जो देश के 29 राज्यों से 500 प्रतिभागी को आमंत्रित किया गया था।मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह द्वारा किया गया । पंचायती राज्य मंत्री सभी प्रदेशों के उपस्थित रहे।