अनिल चौधरी
स्टेट हैड यूपी
इटावा ग्राम नगला मुलू बिबौली में बुद्ध कथा एवं भीम कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें बुद्ध कथा को श्रद्धालुओं ने बड़े ही ध्यान से सुना बुद्ध कथा वाचक धम्माचार्य पूज्य भंते जी बुद्धप्रिय उर्फ एल पी जी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा का रसपान करने कथा पंडाल में पहुंचते हैं दिन में 10:00 बजे से 4:00 बजे तक कथा का कार्यक्रम चलता है और उसके बाद रात्रि बेला में 9:00 बजे से 12:00 बजे तक कथा का कार्यक्रम सुचारु रुप से पूज्य भंते जी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है इसमें ग्रामीण बहुतायत की संख्या में पहुंचते हैं और कथा को बड़े प्रेम से सुनते हैं बुद्ध कथा कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तन मन धन से कार्यक्रम को संपन्न कराने का कार्य कर रहे हैं कथा के आयोजक श्रद्धेय श्री पातीराम, प्रवेश कुमार, संतोष कुमार, द्वारा बुद्ध कथा एवं भीम कथा को संपन्न कराया जा रहा है जिसमें गांव एवं क्षेत्र के सभी बुद्ध प्रेमी एवं उपासकों द्वारा भरपूर तन मन धन से सहयोग मिल रहा है तथा संचालन कर्ता के रूप में डॉक्टर अखिलेश गौतम द्वारा निर्वाध कार्यक्रम को संचालित करने का कार्य किया जा रहा है