सात दिवसीय बुद्ध कथा एवं भीम कथा का आयोजन नगला मुलू बिबौली
अनिल चौधरी
स्टेट हैड यूपी
ग्राम नगला मुलू बिबौली इटावा में बौद्ध कथा एवं भीम कथा का 7 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज छठा दिन है और बौद्ध कथा एवं भीम कथा का श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया जिसमें बौद्ध कथा वाचक धम्माचार्य पूज्य भंते बुद्धप्रिय उर्फ डॉ एल.पी.जी.एंव बौद्धाचार्य मिलन बौद्ध द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन करवाया जा रहा है और आज मीडिया टीम के पहुंचने पर मीडिया टीम का कथा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पंचशील पट्टिका एवं बैंच लगाकर सभी पत्रकारों का सम्मान किया जिसमें पत्रकार राजीव यादव इटावा , विनीत कुमार इटावा , अनिल चौधरी सराय जलाल, पुष्पराज भरथना, पवन कुमार इकदिल, भूपेंद्र कुमार नीरज अजीतमल,हीगल सिंह औरैया पत्रकारों का सम्मान किया
बौद्ध कथा कमेटी के सदस्य डॉ अखिलेश गौतम द्वारा कथा का संचालन विधिवत रूप से कराया जा रहा है
कथा में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जन्म को लेकर कलाकारों द्वारा मंचन किया गया मिलन बौद्ध द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है कथा को सुनकर बौद्ध कथा उपासक भावविभोर हो गये