अनिल चौधरी
स्टेट हैड यूपी
दिनांक 29 मई 2022 को हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर की एन.एस.एस. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के साथ में श्रमदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया दिन का प्रारंभ तिलावते कुरान “लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी” और “हिंद देश के निवासी सभी जन एक है” के साथ दो सत्रों में संपन्न हुआ
प्रथम सत्र श्रमदान के अंतर्गत सभी एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने सर्वप्रथम पूरे शिविर परिसर की अच्छे से साफ सफाई की झाड़ू से कूड़े को इकट्ठा किया और कूड़ा गाड़ी में डलवाया तदुपरांत सभी एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स चाय और भोजन की तैयारी में लग गए शिविर में प्रतिदिन नाश्ता और भोजन का प्रबंध होता रहा है अतिथियों का आगमन होना था जिसमें कंपोजिट उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, एवं सभी बच्चे हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर का सभी स्टाफ एवं बस्ती के लोग जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया आमंत्रित रहे सभी के लिए शिविर में भोजन में पूड़ी सब्जी का प्रबंध किया गया
द्वितीय सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रोफेसर तनवीर अख्तर, कैप्टन शाहिद हसन जफर साहेब, प्रोफ़ेसर खान अहमद, फारूक, डॉक्टर कामिल और डॉक्टर जगदंबा दुबे ने अपने विचार रखे और एनएसएस वॉलिंटियर्स को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए दुआओं से नवाजा इसके उपरांत एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीत, लोकगीत,प्रेरकीय गीत एवं कविताओं का आयोजन किया गया तदोपरांत शिविर का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया
कार्यक्रम अधिकारी
डॉक्टर सरफराज अहमद
एन.एस.एस. इकाई
हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर