एन.एस.एस. इकाई का पांचवा दिन हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर
अनिल चौधरी
दिनांक 27 मार्च 2022 को हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर की एन.एस.एस. इकाई का सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ ‘तिलावते कुरान’ और “हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं” गीत के साथ एवं दो सत्रों में संपन्न हुआ सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स छोटी छोटी टोली में बस्ती में गए उनसे संपर्क साधा और आज होने वाले शिविर में दंत परीक्षण एवं महिला स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन से उन्हें अवगत कराया व शिविर में आने हेतु सादर आमंत्रित किया
प्रथम सत्र के अंतर्गत आज शिविर में दंत परीक्षण का आयोजन किया गया इसमें शहर के जाने-माने डेंटल सर्जन डॉक्टर सुमाएला खान और डॉक्टर हेलाल अशरफ आए आप लोगों ने सर्वप्रथम दांतो से संबंधित बीमारियां एवं इनमें ध्यान रखने वाली बातों पर चर्चा की और प्रत्येक वॉलिंटियर्स के जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों का उत्तर बड़े सहज एवं प्रेरकीय अंदाज में दिया उसके उपरांत मलिन बस्ती से आए लोगों एवं एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स के दांतो का परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया
द्वितीय सत्र के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत शहर की प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलनार अशरफ पधारी, डॉक्टर साहिबा का स्वागत सभी विशेषतया महिला वॉलिंटियर्स ने बड़ी गर्मजोशी के साथ किया डॉक्टर साहिबा ने अपना परिचय एक सरल अंदाज में दिया एन.एस.एस. के प्रत्येक महिला वालिंटियर ने व्यक्तिगत रूप से डॉक्टर साहिबा के समक्ष अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को रखा और इस संबंध में डॉक्टर साहिबा ने उन्हें उचित परामर्श दिया रोज की तरह आज भी सत्र के उपरांत खेल कूद का आयोजन किया गया इसमें सभी वालिंटियर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम अधिकारी
डॉ सरफराज अहमद एन.एस.एस. इकाई हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर