अनिल चौधरी
नगर पंचायत इकदिल में राशन कोटा डीलर की मनमानी के चलते कई महीनों से लोगों को राशन कम दिया जा रहा है लोगों को दो बार महीने में दिया जाने वाला राशन वितरण में भारी धांधली देखने को मिल रही हैं पिछले महीने भी शिकायत होने के बाद मीडिया टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो वितरण में भारी धांधली पायी गई थी और मिडिया टीम ने कई चैनलों में खबर चलाई गई और कई अखबारों में भी खबर छपी थी राशन वितरण के सम्बन्ध में सप्लाई इंस्पेक्टर को भी अवगत कराया गया था उसके बाबजूद भी न ही कोई डीलर पर कार्यवाही हुई न ही डीलर विवेक गुप्ता द्वारा राशन वितरण में कोई सुधार किया गया और वह आज भी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट आधा किलो राशन कम दिया जा रहा है अगर कोई इसका विरोध करता है तो डीलर द्वारा उसे धमकाया जाता है कि तुम्हारा राशनकार्ड कटवा देगे तुम मेरा कुछ नहीं करा सकते ऊपर से राशन कम आता है इसलिए हम राशन कम देते हैं
आज भी मीडिया टीम ने कई लोगों की शिकायत पर मौके पर जाकर तहकीकात की तो पाया कि राशन वितरण में भारी अनियमितता पाई गई कई लोगों ने अपना राशन दोबारा तुलवाया तो वह 4यूनिट पर 18किलो में भी कम राशन पाया गया डीलर से पूछे जाने पर बताया कि वह ढाई सौ ग्राम से 500 ग्राम कम राशन देता है इस महीने में गेहूं और चावल ही उसको वितरण के लिए दिया गया है कुछ मात्रा में चना दिया गया था जो लोगों में बांट दिया गया इस महीने में रिफाइंड ऑयल वितरण के लिए नहीं दिया गया है आज राशन वितरण में गड़बड़ी और घटतौली को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी इटावा से मिडिया टीम ने पूछा तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच करवाई जायेगी और गलत पाये जाने पर डीलर के ऊपर कार्यवाही की जायेगी
क्या अधिकारियों की मिली भगत से राशन वितरण में अनियमितता पाई जा रही है। ?