*कोकपुरा इटावा सर्विस रोड पर हुई लूट और युवक के साथ की मारपीट*
*अनिल चौधरी इटावा*
संजीव कुमार पुत्र लालाराम निवासी अड्डा टीला अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे सभी nh2 सर्विस रोड कोकपुरा के पास लूट के इरादे से प्रार्थी पर तीन लोगों ने हमला कर दिया और प्रार्थी को मारपीट कर घायल कर दिया और प्रार्थी का मोबाइल एवं रुपए 2500 लूट ले गए घटना मटर गोदाम एन एच2 कोकपुरा सर्विस रोड इटावा के पास की बताई जा रही 17 मार्च 2022 रात करीब 10:बजे की घटना लूट करने बाले व्यक्ति को पहचान कर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी मे दिया प्रार्थना पत्र लूट करने वाले व्यक्तियों में विष्णु पुत्र कप्तान सिंह , लुक्का पुत्र अभिलाख, छोटू पुत्र महिपाल निवासी कोकपुरा ने घायल संजीव कुमार पुत्र लालाराम निवासी 464 शांति कॉलोनी हाल निवास अड्डा टीला पचावली रोड रोड इटावा ने बताया कि 17 मार्च रात करीब 10:बजे अपनी मोटरसाइकिल से आईटीआई चौराहे से पचावली रोड सर्विस रोड पर अपने घर अड्डा टीला के लिए जा रहे थे उसी समय मटर गोदाम के पास नाम दर्ज लोगों ने लूट कर मारपीट की और मोबाइल और ₹ 2500 भी छीन लिए और डंडा, एवं सरिया से जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया पीड़ित द्वारा लूट करने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई है और पीड़ित ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है