
15 मार्च 2022 को दिबियापुर औरैया के झावर पुरवा में मान्यवर श्री कांशीराम साहब की जयंती सम्मान के साथ बौद्ध परंपरा से धूमधाम के साथ मनाई गई बैठक की अध्यक्षता श्रद्धेय पन्नालाल जी ने की और संचालन श्रद्धेय बालेश्वर दयाल बौद्ध ने किया बैठक में बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर श्रद्धेय अजीत गौतम श्रद्धेय इंद्रेश शाक्य पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, ग्राम प्रधान ककराही श्रद्धेय रंजना, श्रद्धेय पंचशीला, श्रद्धेय धर्मा चौधरी एडवोकेट, श्रद्धेय योगेंद्र बौद्ध, श्रद्धेय प्रमोद कुमार बौद्ध , श्रद्धेय अनिल गौतम, श्रद्धेय भीम शरण अंबेडकर, श्रद्धेय पातीराम दरोगा जी आदि ने कांशी राम साहब की जयंती पर उनके संघर्ष और व्यक्तित्व पर अपने विचार रखें और बैठक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर कार्यक्रम रखने पर भी विचार विमर्श हुआ
इस मौके पर जनपद औरैया के तमाम समाजसेवी और बाबा साहब एवं कांशी राम साहब की विचारधारा से जुड़े हुए लोगों ने कांशी राम साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कांशीराम साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया
आशीष कुमार औरैया