रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
बरही झंगहा। ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ ए के प्रसाद की उपस्थिति में सभी डॉक्टरों ने जमकर एक दूसरे के ऊपर गुलाल अबीर लगाया। इस दौरान अधीक्षक डॉ एस के मिश्र, डॉ शुशील पाण्डेय, डॉ वेद प्रकाश डेंटल हाइजिनिस्ट, डॉ स्नेह पाण्डेय, फार्मासिस्ट शुशील गुप्ता, रामकृष्ण त्रिपाठी, लैब टेक्नीशियन सतेंद्र नाथ दुबे, डी के मिश्र टेली मेडिसिन, स्टॉप नर्स रानी व रागिनी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
