रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया गया। लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा रहे थे। देश में इस आयुवर्ग के 4,74,73,000 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना है। इसी कड़ी में गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर ब्लाक के बरही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इस आयु के बच्चों को बुधवार को कोविड वैक्सीन लगाया गया। जहाँ कुल 3 बच्चों को टीका लगाया गया। चिकित्सा कर्मी से बात होने पर बताया गया कि चुकी आज पहला दिन है इसलिए अभी ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण लोग नही पहुंच पाए आने बाले दिनों में लोगो को जागरूक कर इस आयुवर्ग के बच्चों में ज्यादे से ज्यादे वैक्सिनेशन किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्र, डॉ शुशील पाण्डेय, डॉ वेद प्रकाश डेंटल हाइजिनिस्ट, डॉ स्नेह पाण्डेय, फार्मासिस्ट शुशील गुप्ता, रामकृष्ण त्रिपाठी, लैब टेक्नीशियन सतेंद्र नाथ दुबे, डी के मिश्र टेली मेडिसिन, स्टॉप नर्स रानी व रागिनी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
