रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा-श्याम परिवार के तत्वाधान में नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री श्याम मनोकामना सिद्ध मंदिर में
श्री श्याम अखंड ज्योति मंगल पाठ का आयोजन
आकाशवाणी कलाकार गोपाल पाण्डेय पाठ वाचक द्वारा कराया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जलती रहे खाटू वाले ज्योति थारी जलती रहे श्री ज्योति का आह्वाहन ,पितरो का बन्दना करते हुए पाठ का शुभारंभ किया गया ।
भक्तिमय बातावरण के साथ महिलाओं ने मंगल पाठ किया ।इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता मंगल पाठ मे शामिल रही ।
कार्यक्रम के बीच बीच मे भक्तिमय भजन “अखण्ड ज्योति है अपार माया श्याम देव की परवर छाया”के साथ श्रद्धालुयों ने मंगल पाठ का आनंद लिया ।
कार्यक्रम समापन के दौरान होली गीत “
रंग बरसे भीगे अवघड़ दानी
रंग बरसे,,और “होली खेले रघुबीरा अवध में
होली खेले रघुबीरा अवध में “
के भजनों पर झूमते हुए श्रद्धालुयों ने
श्री श्याम प्रभु और सभी देवी देवतायों के साथ रंग बिरंगी गुलाल व फूलों की होली खेल कर मनाया गया।
कार्यकम का समापन
श्री श्याब बाबा की आरती कर महा भंडारा कर किया गया ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन जेपी गुप्ता, श्याम परिवार के अतुल अग्रवाल, किरण सुरेका,पंकज लाठ,अजय लाठ, प्रमोद सुरेका, मंजू सुरेका ,भरत लाल खेतान, राजेश लाठ, आशा रानी लाठ, विनोद लाठ, बबल लाठ, अन्नू खेतान, संदीप सुरेका,राधा कृष्ण अग्रवाल,विनोद सुरेका, मनोज लाठ, राजेश जायसवाल, संतोष अग्रवाल, अनुज लाठ, योगेश पाण्डेय,सौरभ लाठ पंकज खेतान,सहित सैकड़ों भारी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे ।

