रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
COचौरी चौरा ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बताया कि आगामी त्यौहार को आपस में मिल जुल कर भाई चारे के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से मनाए। चौरी चौरा सी0ओ0 ने कहा कि गाँव मे विवादित जगह पर होलिका दहन न करें। कहीं कोई परेशानी या अराजक तत्वों द्वारा विवाद उत्पन्न किया जाए तो उसकी सूचना हल्का पुलिस और थानाध्यक्ष को जरूर दे। गांव में आप लोग बच्चों को समझा बुझाकर कर पूरे मौज मस्ती के साथ मिलजुल कर खुशी से होली मनाए। जिस गांव में कही कोई समस्या हो आप तत्काल पुलिस को अवगत कराए। होलिका दहन के समय आप लोग किसी के निजी संपत्ति को होलिका दहन में कत्तई ना डाले। बच्चों को नाली कीचड़ की होली कत्तई ना खेलेने दे। होली के दिन 4 से 5 टोली बनाकर गांव में वॉलनटिअर्स बना कर व्यवस्था करें। जिससे को अप्रिय घटना ना घटे। उपस्थित चौरी चौरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि हर गांव के ग्राम प्रधान पुलिस का सहयोग करे और शान्ति पूर्ण ढंग से हँसी खुशी के साथ आपस में मिलजुल कर होली पर्व को मनाए। इस अवसर पर एस0एस0आई0 मनोज कुमार यादव, प्रवीण कुमार ओझा, दारोगा प्रदीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष छोटेलाल साहू, ग्रिजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अजित कुमार, दीपक कुमार, लौहार चौधरी, आलोक यादव, नवनीत कुमार, अम्बिका, कमलेश पासवान, मंसूर, अक्षयबर यादव, मैंनेजर शर्मा, उदय प्रताप सिंह, सुनील कुमार, वकील प्रसाद, विनय शुक्ला, संतोष निषाद, सागर विश्वकर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दौरान सी0ओ ने कहा होली भाई चारे का त्यौहार है। जिसे प्रेम से मनाए। । पुलिस को निर्देश दिया कि विवादित जगह चिन्हित कर अपनी मौजूदगी में होलिका दहन कराये । मौैके पर एस0ओ0 सुबोध कुमार, एस0आई0 मनोज कुमार यादव, एस0आई0
गॉंव में घूमकर वोलंटियर बना कर उन्हें मोटिवेट करें।
दोनों गाँवो के लोगो को पीस कमेटी की बैठक में वही लोग आते है।


Hu