रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
पूर्व सूचना के अनुसार आज दिनांक 14-मार्च-2022को ब्लॉक मुख्यालय सरदार नगर में अच्छेलाल साहू कि अध्यक्षता में बैठक किया गया जिसमें कोरमपूर्ण रहा पूर्व कि बातो व संघ में ग्राम प्रधानों कि समस्याओं पर बिचार किया गया जो निम्नवत हैं
1-सभी ग्राम पंचायतों में नरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों में भूगतान कि शिथिलता व मैटेरियल का भूगतान समय से न होना
2- ग्राम निधि के अंतर्गत कराए गए कार्यों के भुगतान में शिथिलता
3- सभी ग्राम पंचायतों में छुटे हुई कार्यो को कार्य योजना में समाहित करना
4- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को प्रोटोकॉल अंतर्गत समुचित सम्मान देने के परिपेक्ष में ब्लॉक सभागार में ब्लॉक के तरफ से प्रधान संघ की बैठक में बैठक की समुचित व्यवस्था खंड विकास द्वारा कराया जाना व खंड विकास के तरफ से बैठक में समस्याओं की सुनवाई हेतु किसी अधिकृत अधिकारी का होना सुनिश्चित कराए जाने पर विचार बैठक का संचालन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी दिलीप यादव ग्राम प्रधान आमकोल ने किया एवं बैठक में मूख्य रुप से खंड विकास अधिकारी सरदार नगर सत्यकाम तोमर प्रधान प्रतिनिधि सथरी व संगठन के संरक्षक गिरिजेश सिंह धिरू सिंह आलोक यादव, बेद प्रकाश पासवान, अक्षैवर यादव, पवन यादव, कयामूद्दिन, उपेंद्र सिंह ,अम्बिका, उमेश ,शिवमूर्ति ,बिनय शूक्ला, धर्मेंद्र चौधरी, अवधेश ,अनिरुद्ध, दिपक ,नवरंग पासवान, मैनेजर शर्मा, जनार्दन ,जितेन्द्र ,संतोष चौरसिया, राजेश आदि प्रधान गण उपस्थित रहे
