साजिश के तहत रची गई थी मनगढ़ंत कहानी
चौरी चौरा:लापता व्यक्ति के परिवार वालों ने लगाया अनेकों प्रकार के रामगोपाल यादव पर आरोप
मामला जमीन के रुपए के लेन-देन का था
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पंसरही का गुमशुदा राम सजन प्रजापति 24 फरवरी दिन बुधवार को परिजनो के सूचना पर चौरी चौरा पुलिस ने राम सजन प्रजापति को बरामद किया
चौरी चौरा पुलिस ने लापता राम सजन प्रजापति को चौरी चौरा पुलिस ने उनके परिजनों को सुपुर्द किया
लापता व्यक्ति राम सजन प्रजापति का जब मेडिकल प्रशिक्षण हुआ तो रिपोर्ट में कहीं कोई चोट के निशान नहीं मिला
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि पति पत्नी की आपसी विवाद के कारण वह घर से कहीं दूर चला गया था
उक्त पक्ष रामगोपाल यादव से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया जितने रुपए में जमीन का लेन देन था उतना पैसा मै परिवार के चार लोगों के खाते में ऑनलाइन मोबाइल द्वारा पैसा पेमेंट कर दिया हूं
आपको बता दूं कि चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंसरही का एक व्यक्ति जिसका नाम राम सजन प्रजापति है वह बीते दिनों 19 फरवरी को वह गांव के चौराहे से लापता था उस व्यक्ति का चौरी चौरा थाने में गुमशुदा दर्ज था और लापता व्यक्ति 24 फरवरी दिन बुधवार को परिजनो की सूचना पर देवरिया सीमा पर बरामद किया गया उक्त पक्ष रामगोपाल यादव से जब मीडिया से बात हुई तो रामगोपाल यादव ने बताया आरोप गलत है मुझ पर अनेकों प्रकार की साजिश और प्लानिंग के तहत हमे बेवजह प्रताड़ना किया जा रहा है लापता व्यक्ति राम सजन प्रजापति का जब डॉक्टरी प्रशिक्षण कराया गया तो जांच में कहीं भी चोट के निशान नहीं था जिसका रिपोर्ट गवाह है रामगोपाल यादव ने बताया की आए दिनों पति पत्नी में हमेशा विवाद होता है घटना के दिन वह लापता व्यक्ति पत्नी से नाराज होकर अपने परिवार से कहीं दूर चला गया था राम सजन प्रजापति 24 फरवरी को वह देवरिया सीमा के पास अचेत हालत में मिला उक्त व्यक्ति रामगोपाल यादव निराधार हैं चौरी चौरा पुलिस ने लापता व्यक्ति राम सजन प्रजापति का डाक्टरीं प्रशिक्षण करा कर राम सजन के परिवार वालों को सकुशल घर भेज दिया
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
