मुबारकपुर आजमगढ़:- आज विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण के मतदान के तहत आजमगढ़ ज़िले के विधानसभा 346 मुबारकपुर में होने वाले मतदान को लेकर आज मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया।
जिसमे निर्वाचन पर्यवेक्षक सदानंद नायक का काफिला गुरुवार को लगभग 12:00 बजे प्राथमिक कम्पोजिट बालिका विद्यालय रोडवेज पहुंचते ही वहां कि साफ सफाई की व्यवस्था एवं प्रधानाचार्य शमीम के मास्क न लागाये जाने को देखकर भड़क उठे, उन्होंने कहा कि मतदान तिथि से पहले साफ सफाई खिड़की की मरम्मत करने मतदान कराने वाले कर्मचारियों के लिए सोने सहित भोजन प्रबंध कि समुचित व्यवस्था की निगरानी यहां के जिम्मेदारो की होगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। समय से पुर्व सभी व्यवस्था को पुर्ण करें, नायक द्वारा 8 मतदान स्थलों एवं 33 बूथों को बहुत ही बारीकियों से चैक किया। जिसमें कम्पोजिट बालिका विद्यालय की साफ-सफाई पर असंतोष जाहिर की और आवश्यक दिशा निर्देशन जारी किया, इसके बाद नगर पालिका, एमपी इंटर कॉलेज आदि स्थानों का गहनता पूर्वक जांच की श्री नायक ने बताया कि मतदान स्थलों कि साफ सफाई करने एवं उनकी समुचित व्यवस्थाओं को निगरानी स्थानीय जिम्मेदारो कि होगी चुनाव से पहले किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मतदान स्थल के जिम्मेदार अपने अपने जिम्मेदारिय पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें।
जिसमे वहाँ पर उपस्थित वरिष्ठ एसआई अश्वनी कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार लाइनर अफसर, बृजेश कुमार शर्मा सहित सुभाष चंद्र, श्री प्रकाश मिश्रा, मानव, शमीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।
Post Views: 548