रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर की मंगलवार की समीक्षा बैठक में अधुरे शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु विकास खंड की सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायतों में डुमरी खास , अयोध्याचक , विलारी ,गौनर में सर्वाधिक लाभार्थियों के शौचालय अपूर्ण है उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो से फोनिग वार्ता कर जल्द से जल्द शौचालय निर्माण पूर्ण करा कर जियोटैग कराने की अपील की ।
उक्त के क्रम आज विकास खण्ड के वाररूम में ओडीएफ टीम की बैठक की गई जिसमे शौचालय निर्माण में सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायतों डुमरी खास , अयोध्याचक , विलारी ,गौनर में डोर टू डोर लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर शौचालय पूर्ण कराने की रणनीति पर चर्चा की गई ।
उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पं राम नगीना यादव ,खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ,उर्मिला यादव फोटो अपलोडर ,अनिल ,हरेन्द्र ,अमरजीत ,जितेंद व संमस्त ओडियफ टीम के लोग उपस्थित रहे ।