
विधानसभा भरथना के चकरनगर क्षेत्र में सपा नेता कार्तिकेय यादव एवं अनिल दोहरे ने की समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील
आज भरथना विधानसभा के चकरनगर ब्लॉक के अंतर्गत युवा सपा नेता कार्तिकेय यादव एवं उनके साथ अनिल दोहरे ने लगभग 2 दर्जन गाँवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सपा की नीतियों को जन- जन तक पहुँचाया साथ ही जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही कार्तिकेय यादव ने कहा की इस बार प्रदेश की जनता अख़िलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का पूरा मन बना चुकी है।
इस मौक़े पर कमलेश कठेरिया, रामकिशन राजपूत, समीर दोहरे, विशंभर यादव, रंजीत यादव, अश्वनी त्रिपाठी, सत्येंद्र दोहरे, गौरव यादव, अंकित दोहरे, ईलू यादव, सौरभ दोहरे आदि लोग साथ रहे।
रिपोर्ट। अनिल चौधरी इटावा