
विजय रथ पर सवार होकर सैफई से नामांकन करने पहुंचे सपा मुखिया
सैफई। सपा मुखिया अखिलेश यादव विजय रथ पर सवार होकर सैफई से नामांकन करने पहुंचे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुबह 10:20 पर अपने पैतृक गांव सैफई से समाजवादी विजय रथ पर सवार होकर निकले, चाचा शिवपाल ने भी सैफई स्थित आवास पर पहुंचकर भतीजे अखिलेश को आशीर्वाद दिया।
सैफई आवास से विजय रथ पर सवार हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एंव करहल से विधायक सोबरन सिंह यादव व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद है।
बताते चलें सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार की शाम हवाई जहाज से सैफई हवाई पट्टी पर पहुंचे थे और आज सोमवार को उनको नामांकन करने का कार्यक्रम निर्धारित था नामांकन में शामिल होने के लिए मुखिया के परिवार के सदस्य सैफई स्थित आवास पर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव रविवार को सैफई पहुंचे थे।
नामांकन से पहले अखिलेश यादव के परिवार के हर बड़े से लेकर छोटे सदस्य ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। और नारियल पूजन भी किया गया।