रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरी चौरा गोरखपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ने ब्लॉक सरदारनगर के ग्राम पंचायत डुमरी खास में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत द्वितीय फेज में कुल 131 लाभार्थियों की इन्ट्री की गई थी जिसमे 68 लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिए है जिसका जियोटैग भारत सरकार के बेवसाइट पर कर दिया गया 55 पर निर्माण कार्य चल रहा है । सात लाभार्थियों ने प्रथम क़िस्त छः हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि पाने के बाबजूद निर्माण कार्य शरू नही किया जिनको आज चेतावनी के रूप में विकास खण्ड स्तर से लाभार्थी अनिता पत्नी सतेंद्र ,नर्वदा देवी पत्नी संजय ,गुलाबी देवी पत्नी मुखलाल ,अनिता पत्नी विजय ,जयराम पुत्र रामनवल इत्यादि नोटिस जारी की गई ।
उक्त अवसर पर खण्ड प्रेरक चेत ई प्रसाद पटवा ,ओडीएफ टीम से उदयभान फोटो अपलोडर अनिल कुमार व लाभार्थी उपस्थित थे ।
