
अनिल चौधरी
वरिष्ठ ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश
इटावा पुलिस ने अवैध असलाह फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 02 अभियुक्तों को 08 अवैध असलाह व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलाह कुल 20 जिंदा कारतूस 315 /12/0.38 बोर कुल 12 खोखा कारतूस 315/12 बोर व अवैध असलाह बनाने के समस्त उपकरणों सहित लालू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज थाना इकदिल,मुन्नेश सिंह पुत्र श्रीराम निवासी जोधपुरा थाना इकदिल को गिरफ्तार किया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने थाना पछायगांव पुलिस टीम को दिया 5000 का ईनाम।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 23 जनवरी 2022 को थाना अध्यक्ष पछायगांव द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर गश्त की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला से बाल्मीकि आश्रम जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर झाड़ियों में कुछ अवैध रूप से असलाह की मरम्मत व अवैध असलहा बनाने का काम किया जा रहा है तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से अर्ध निर्मित भवन में दो अभियुक्तों को 8 अवैध असलहा दो अर्ध निर्मित अवैध असलाह कुल 20 जिंदा कारतूस 315 बोर 12 बोर 0.38बोर के समस्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया मुकदमा संख्या 7/22 धारा 5/7/ 25 आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम को 5000 का नगद इनाम दिया है