संवाददाता – मोo हैदर अली
गाजीपुर: महुआबाग में बुधवार की देर रात एक जुता चप्पल के मिनी कारखाने में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। महुआबाग निवासी संजय राम जूता चप्पल का व्यवसाय करता है।उसी में उसका कारखाना भी है।बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते कारखाने में रखें सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख आस पास लोग वहां पहुचकर आग बुझाने लगे। कडी़.मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। व्यवसायी संजय राम ने बताया कि इस आग में करीब ढाई लाख रुपए का जूता चप्पल जल गया है। इस संबंध में पीडित ने इसकी सुचना कोतवाली में दे दी है ।