अनिल दीक्षित ब्यूरो चीफ

19 जनवरी 2022(सू0वि0)। नेहरू युवा केन्द्र मैनपुरी के तत्वाधान में ‘‘मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप व्यवहार’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. पुष्पा कश्यप ,नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी एवं कार्यक्रम के निर्णायक समिति के सदस्य एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे पी यादव और डॉ गीता देवी द्वारा मॉ सरस्वती जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर युवा प्रतिभागियों/बच्चों द्वारा सांस्कृति गायन, लोक गीत, प्रेरणास्पद नाटक, नृत्य आदि के माध्यम से उपस्थित लोगो को मनोरंजनात्मक अंदाज में प्रेरित किया गया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी, द्वितीय सौम्या एवं तृतीय स्थान मोनिका रहीं। एकल गीत में प्रतिभागी मयंक प्रथम, सुधाकर द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गीत में रिंकी एवं संगीता ने प्रथम स्थान पर रहीं।मुख्य अतिथि एवम निर्णायकगण द्वारा विजेताओ को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही खुशी पाल, मुस्कान एवं मुस्कान शाक्य को उनको प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. जे पी यादव द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण करवायी गयी साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित नियमों का पालन करें । कार्यक्रम का संचालन पूर्व एन वाई वी आदर्श गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंकित शर्मा (जि0मीडिया प्रभारी) विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह यादव, नील कमल एवं समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »